- नेशनल हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशकपद पर हुई नियुक्ति
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता पी.हेमराजानी की नियुक्ति नेशनल हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक के पद पर होने के फलस्वरूप 17 जनवरी, 2022 को भावभीनी विदाई दी गयी। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह सहित प्रमुख विभागाध्यक्षों ने उन्हें विदाई देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के रूप में उनकी उल्लेखनीय कार्य प्रणाली की सराहना की।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती रीता पी.हेमराजानी ने 15 फरवरी, 2021 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके कार्यकाल के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मिक विभाग ने अनेक उपलब्धियां हासिल की जिनमें एच.आर.एम.एस. के माध्यम से शत-प्रतिषत समापक भुगतान, कोविड-19 के कारण मृतक आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर अतिषीघ्र नियुक्ति तथा ग्रुप-बी. में पदोन्नति हेतु पहली बार कम्प्यूटर आधारित टेस्ट कराया जाना आदि सम्मिलित है।
श्रीमती रीता पी.हेमराजानी 1990 बैच की भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आई.आर.पी.एस.) की अधिकारी है। आपकी पहली पोस्टिंग सहायक कार्मिक अधिकारी, बडोदरा के पद पर पष्चिम रेलवे में हुई। गुजरात विष्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक श्रीमती रीता पी.हेमराजानी ने भारतीय रेल पर मानव संसाधन विकास के लिये अनेक इन्फार्मेशन टेक्नालजी आधारित प्रणालियों को विकसित किया। श्रीमती रीता पी.हेमराजानी ने मध्य रेलवे एवं पष्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों, कारखानों एवं ई.डी.पी. सेन्टर में सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। आपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्तर्गत फिल्म डिवीजन में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है, जहां आपने वर्ष 2014 एवं 2016 में अर्न्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने के साथ अनेक वृत्त चित्रों का निर्माण एवं निर्देशन किया। इसके साथ ही आपने भारतीय सिनेमा के म्यूजियम के निर्माण हेतु बड़े स्तर पर इन्फ्रास्टक्चर अपग्रेडेशन का कार्य भी सफलतापूर्वक सम्पादित किया।
No comments:
Post a Comment