- 07 मार्च को मतदान, मतगणना 12 मार्च को होगी सम्पन्न
बस्ती। उत्तर प्रदेश विधान परिषद बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य के निर्वाचन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक लिए जायेंगे। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जनवरी को जारी कर दी गयी है। उन्होने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही 28 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।
उन्होने बताया कि नामांकन पत्रों की जॉच 18 फरवरी को की जायेंगी। 21 फरवरी तक नाम वापस लिए जायेंगे। 07 मार्च को पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक मतदान किया जायेंगा। मतगणना 12 मार्च को सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment