<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 5, 2021

नशेबाज पुत्र ने किया माँ का जीना मुहाल

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा हिक्का की रहने वाली एक बूढ़ी माँ का गाली गलौज व मारपीटकर उसके बड़े मनबढ़ नशेबाज पुत्र, बहु व नाती ने जीना दुश्वार कर दिया है। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।

ज्ञात हो कि पीड़िता पुष्पा देवी 70 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम मिलन यादव ग्राम पिपरा हिक्का पोस्ट बेलहरा, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती की निवासिनी है।

 रविवार की सुबह पीड़िता पुष्पा देवी के बड़े लड़के मनबढ़, नशेबाज व शराबी प्रवित्ति के पुत्र परमहंस यादव उर्फ बबलू (41 वर्ष) नाती अमन यादव (18 वर्ष) व बहु कुसुम यादव (39 वर्ष) जब पीड़िता पुष्पा देवी कमरे में सुबह चीनी व चाय पत्ती लेने गई तो कमरा बन्द करके अंदर ही गाली गलौज दिया। उसके नाती अमन व बहु कुसुम ने उसका गला पकड़ लिया व बड़े पुत्र परमहंस उर्फ बबलू ने उसके पीठ पर कई मुंका मारा पीटा तथा गाल पर कई थप्पड़ मारा। जिससे उसका गाल फूल गया है, जबड़े में काफी चोट लगी है। गालो  पर लालिमा पड़ गया है। उसे काफी अंदरूनी चोटे आई है। इन लोगो ने पुष्पा देवी को भद्दी भद्दी गाली देने के बाद मारापीटा है व जानमाल की धमकी दी है और अब घर से जबरन भगा रहे है। इन लोगो से अब पीड़िता को जानमाल का खतरा है। यदि अप्रिय घटना हो तो इनको ही अभियुक्त माना जावे।

ये विपक्षीगण विगत कई वर्षो से दिल्ली में रहकर कमाई करते है, घर परिवार से कोई मतलब नही रखते है। वही कमाकर व घर के आर्थिक सहयोग से अपना सब कुछ जमीन लेकर वही बनाये हुए है। अपनी मां पुष्पा देवी को इस बुढ़ापे में गांव व घर पर कुछ भी धन व ध्यान नही देते है। अब घर आकर आतंक व अशांति पैदाकर रहे है माहौल खराब कर रहे है व मार पीटकर जीना हराम कर दिए है। आए दिन मारपीट व फौजदारी पर आमादा रहते है। जबकि यह घर पीड़िता पुष्पा देवी के नाम से बैनामा लिखित रूप से है। पुष्पा देवी विधिक घर की मालकिन है। अभी गक्त वर्ष पीड़िता के पति राम मिलन का पैर में कैंसर जैसा रोग हो जाने पर लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। पीड़िता ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर विपक्षीगण परमहंस बब्लू, अमन व कुसुम के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। मौके पर पुलिस भेजकर जांच की गई है। यह मारपीट का घरेलू मामला है। अभियुक्त को पूंछतांछ हेतु थाने लाया गया है। विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों को कभी भी बख्शा नही जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages