<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 9, 2021

70 लीटर कच्ची शराब के साथ 2500 kg लहन बरामद

 


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश  के आदेशानुसार जिला अधिकारी ग़ाज़ियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में , संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन ,मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे  विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में ब्रहस्पति वार को  गाज़ियाबाद के लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र में जनपद ग़ज़ियाबाद के समस्त आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम मय आबकारी स्टाफ द्वारा टीला मोड़ एवं लोनी स्थित महमूदपुर, मथुरापुर भनेड़ा ,भूपखेड़ी सीती एवं हिंडन खादर क्षेत्र  एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी । हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 2500 कि0ग्रा0 लहन एवं 70 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages