<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 25, 2021

दो पाली में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा - एडीएम

 परीक्षा के लिए बनाये गये कुल 37 परीक्षा केन्द्र

बस्ती। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एडीएम अभय कुमार मिश्र ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देशित किया है। जीजीआईसी सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने बताया कि 28 नवम्बर रविवार को दो पाली में यह परीक्षा सम्पन्न होंगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से 05.00 बजे तक सम्पन्न होंगी। यह परीक्षा वस्तुपरक, बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली होंगी।

उन्होने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 17664 अभ्यर्थी शामिल होंगे। द्वितीय पाली की परीक्षा 26 परीक्षा केन्द्रों पर होंगी, जिसमें 11328 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट तथा पर्यवेक्षक की तैनाती एंव 03 सचल दलों का गठन किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने या किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने वाले के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी जायेंगी। उन्होने बताया कि परीक्षा भवन के अन्दर कोई भी अभ्यर्थी लिखित या सादा कागज, नोटबुक, पुस्तक, कैल्कुलेटर, मानचित्र, स्लाईड रूल, सेल्युलरफोन या कोई अन्य यांत्रिक डिवाइस नही ले जायेंगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्टेªट एवं कक्ष निरीक्षक को भी कैमरायुक्त मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नही होगी। पूरी परीक्षा की निगरानी के लिए सी0सी0 टीवी कैमरा लगाया जायेंगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक 27 नवम्बर को परीक्षा की व्यवस्था पूर्ण कराकर उन्हें रिपोर्ट करेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र का गेट परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व खोला जायेंगा। परीक्षा हाल में प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र में फोटोयुक्त आईडी एंव प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अथवा रजिस्ट्रार या सक्षम अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही दिया जायेंगा। इन प्रपत्रों के अभाव में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि अभ्यर्थी को निर्वाचन कार्ड/फोटोयुक्त बैंक पासबुक/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पेनकार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड में से कोई एक पहचान के लिए लाना आवश्यक है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए काला बाल प्वाइंट पेन लाना होंगा। दृष्टिबाधित अभ्यर्थी अपने साथ गोला काला करने के लिए श्रुत लेखक ला सकते है। इन्हें परीक्षा में 30 मिनट अधिक समय दिया जायेंगा। श्रुत लेखक की शैक्षिक योग्यता इण्टर से अधिक नही होनी चाहिए।

बैठक में उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक शैलेश दूबे, डायट प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा, प्रधानाचार्य एसबी सिंह तथा नीलम सिंह, सभी एबीएसए, केन्द्र व्यवस्थापक तथा मजिस्टेªट उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages