<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 17, 2021

लोको पायलट के सूझ-बूझ से दुर्घटना ग्रस्त होने से बची सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

 - मण्डल रेल प्रबन्धक ने लोको पायलट दीपचन्द्र, सहायक लोको पायलट सुनील कुमार गौतम एवं गार्ड जे.पी.मीना को किया सम्मानित

लखनऊ । मंगलवार को गाड़ी सं0 02563  सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस जो बस्ती स्टेशन से लखनऊ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। बस्ती स्टेशन से 17.14 बजे थू्र पास होने के पश्चात बस्ती-गोविन्दनगर के मध्य किमी. 517/23 पर उक्त गाड़ी के लोको पायलट दीपचन्द्र एवं सहायक लोको पायलट सुनील कुमार गौतम को अचानक एक अवरोधक वस्तु टैªक पर पड़ी दिखाई दी। कू्र दल द्वारा तत्परता दिखाते हुए समझदारी पूर्वक, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सुरक्षित खड़ा किया गया। तत्पश्चात कू्र एवं गार्ड जे.पी.मीना द्वारा अवरोधक वस्तु को टैªक पर से हटाया गया। टेªन के ऑन डियूटी क्रू ने अपने कार्य के प्रति सजगता एवं तत्परता बरतते हुए सुरक्षित एवं संरक्षित टेªन संचालन हेतु त्वरित निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।

मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज मण्डल कार्यालय में लोको पायलट दीपचन्द्र, सहायक लोको पायलट सुनील कुमार गौतम एवं गार्ड जे.पी.मीना को उनके सूझबूझ एवं संरक्षा के प्रति सजगता युक्त सराहनीय कार्य हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हांेने सम्मानित रेलकर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा सुरक्षित एवं संरक्षित टेªन संचालन के प्रति किये गये कार्याे को अन्य रेलकर्मियों के लिए अनुकरणीय बताया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) देवेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) फणीद्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages