<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 29, 2021

गुंडों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो- संजय द्विवेदी

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न


-प्रधानाचार्य के ऊपर हुए प्राणघातक हमले से शिक्षक संगठनों में उबाल

सेमरियावां(संतकबीरनगर)।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  की बैठक ए. एच. एग्री. इंटर कॉलेज दुधारा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन जिला उपाध्यक्ष कमर आलम सिद्दीकी ने किया। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह पर हुए प्राणघातक हमले की कठोर शब्दों में निंदा  करता हूँ, उन्होंने कहा कि इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रधानाचार्य के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले गुंडों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने व तत्काल गिरफ्तार किए जाने की है। 48 घण्टे में त्वरित कार्यवाही ना होने पर जनपद के शिक्षकों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक के घेराव की भी चेतावनी दी है। श्री द्विवेदी ने कहा कि  राम कुमार सिंह  जिले के प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य व एक कुशल व्यवसाई हैं। वह जब अपने दायित्वों का निर्वहन कर अपने घर जा रहे थे, उस समय पहले से ही घात लगाए गुंडों ने उन पर हमला किया। हमले के दौरान उन को गंभीर चोटें आई हैं।

बैठक में गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, मंतोष मौर्य, मुजीबुल्लाह, अफजल अहमद, फिरोज अहमद, मोहम्मद अल्ताफ, अनिल चौधरी, राघवेंद्र द्विवेदी, गोपाल जी सिंह, राम नारायण पांडेय, मंगला प्रसाद, उदयभान पटेल, संत मोहन त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, राम कुबेर मौर्या, अरशद जलाल, अभय शुक्ला, विनय मिश्र, मुहम्मद परवेज अख्तर, इस्तियाक अहमद,मुनीर आलम, मोहम्मद युनुष, जितेंद्र कुमार, विनोद उपाध्याय, ओबैदुल्लाह, अब्दुल सलाम, फसीयूद्दीन, मोहम्मद शाहिद, जुबेर अहमद,ओजेर अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असदुल्लाह ,रफी अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages