बस्ती। 14 नवंबर को यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टॉल और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्टाल लगाकर बच्चों ने आज खूब आनंद लिया। खेल प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग से दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से हरिओम , प्रियांशू कुमार प्रथम, श्वेतांकर अखिलेश कुमार द्वितीय, ओवैस , रघुनंदन सिंह, ॐ चौधरी, तृतीय स्थान बालिका वर्ग से जया सिंह, छवि श्रीवास्तव प्रथम, अनामिका वर्मा ,वार्तिका द्वितीय, अनुष्का यादव , तृतीय स्थान,खो-खो प्रतियोगिता में कैप्टन वैष्णवी टीम व साक्षी वर्मा की टीम ने प्रथम तथा नींबू दौड़ प्रतियोगिता में आस्था उपाध्याय, आयुषी द्विवेदी ने प्रथम, अभिजीत श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा नव्या सोनी ने तृतीय स्थान तथा,जूनियर वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में सचिन विश्वकर्मा प्रथम ,नितेश यादव द्वितीय, शिवांश चौधरी ने तृतीय स्थान,बालिका वर्ग में दिव्या पाण्डेय प्रथम,अविका सिंह द्वितीय, शिवानी कुमारी तृतीय, लम्बी कूद में शिवम यादव प्रथम ,अविरल पाण्डेय द्वितीय, नितेश यादव तृतीय तथा कैप्टन आयुषी सिंह की टीम ने खो -खो प्रतियोगिता में जीत हासिल किया। म्युजिकल चेयर में प्रियंका कन्नौजिया प्रथम ,आस्था गौतम द्वितीय, पीहू चौहान तृतीय,आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । सांस्कृतिक प्रोग्राम में छोटे छोटे बच्चों ने फैशन शो ,नृत्य, गीत आदि की प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप सिंह, अरविंद त्रिपाठी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, फौजिया रिजवी, आलोक श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment