संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अवगत कराया है कि रवि फसल में जनपद के किसान भाइयों की उर्वरक संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 7839882274 है। किसान भाई उर्वरक से संबंधित किसी समस्या/शिकायत यथा दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करना, उर्वरक उपलब्धता की जानकारी करना अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या/जिज्ञासा के समाधान हेतु कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7839882274 पर फोन कर सकते हैं, जिस का तत्काल समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि समस्त प्रकार के उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन से ही करेंगे। किसान से उर्वरक के निर्धारित मूल्य को लेंगे एवं पीओएस मशीन से प्राप्त रसीद किसान को उपलब्ध कराएंगे, उर्वरक की बिक्री किसान की भूमि की जोत एवं बोई जाने वाली फसल के अनुपात में ही की जाए। किसी उर्वरक विक्रेता के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी उर्वरक की बिक्री की जाती है अथवा किसान भाई को उर्वरक खरीद की रसीद नहीं दी जाती है,तो संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment