- खेल महाकुम्भ का उद््घाटन करने पहुॅचे अमित शाह ने जीत के लिए मॉगा समर्थन
- सांसद हरीश द्विवेदी का कद बढ़ा गये शाह
- देश और प्रदेश खिलाड़ियों को दे रहा सम्मान - योगी आदित्यनाथ
बस्ती। 5 साल बाद सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करने बस्ती आये गृहमंत्री अमित शाह ने आने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए जनता से समर्थन मॉगा। सभा की शुरूवात में ही उन्होने लोगों से कहा दोनों हाथ उठाईये और आने वाले चुनाव में जीतने के निश्चय की मुठ्ठी भींचीऐ और प्रचंड ध्वनि से भारत माता की जय बोलिए। युवाओं का अपने जीगर का टुकड़ा सम्बोधित कर युवाओं को दिल अपनी ओर खींचा। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2016 में बूथ सम्मेलन में यहॉं आया था और आपसे समर्थन मॉगा था कहा था कि आप यहॉ से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर दीजिए हम उत्तर प्रदेश में परिवर्तन करेंगे । आप ने 300 से ज्यादा सीट दिया। जिसकी वजह से आज यूपी में अनेक परिवर्तन हुआ है। एक ओर दौ सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है दूसरी ओर बस्ती के हर युवाओं को जोड़ने वाला खेल महाकुम्भ लेकर हमारे प्रिय भाई सांसद हरीश द्विवेदी आगे बढे़ हैं। एक बार फिर मै आपसे समर्थन मॉग रहा हूॅं आप समर्थन देगें न इस पर जनता ने जय श्रीराम का नारा लगा उन्हें जिताने का भरोसा दिया।
सांसद हरीश द्विवेदी का कद बढ़ा गये शाह
बस्ती के हर युवाओं को जोड़ने वाला खेल महाकुम्भ लेकर हमारे प्रिय भाई सांसद हरीश द्विवेदी आगे बढे़ हैं। अभी स्टेडियम में हमने खिलाड़ियों से कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री सभी सांसदो से खेल महाकुम्भ का आयोजन करने को कहा है मै भी एक सांसद हूॅं मगर मै आज आप सबके सामने सार्वजनिक रूप से स्वीकार करता हूॅं कि हरीश द्विवेदी जैसा खेल महाकुम्भ मै नहीं कर सकता हूॅं। एक सांसद लगन से जब जनप्रतिनिधि बनता है जनता की समस्याओं को अपना बनाता है जनता के गरीबों युवाओं दलितों के विकास को अपना लक्ष्य बनाता है तभी जाकर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है इसके लिए मै हरीश भाई को साधुवाद देता हॅू।
योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कहीं माफिया दिखायी देता है क्या - शाह
जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव सर पर आया है आप मुझे बताओ योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे पूर्वांचल में कहीं माफिया दिखायी देता है क्या जनता ने कहा नहीं माफिया का सफाया हुआ कि नहीं जो पलायन कराने आये थे योगी जी ने यूपी में उनका पलायन करा दिया है। यूपी को दंगा मुक्त बनाने का काम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है और यही कारण है कि यूपी का विकास आगे बढ़ा है।
प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है - शाह
जिस प्रदेश-देश में कानून और व्यवस्था की पस्थिति ठीक न हो वहॉ विकास हो ही नहीं सकता। आज यूपी के अन्दर चाहे खेती, शिक्षा, उद्योग हो हर तरफ चौमुखी विकास योगी जी के नेतृत्व में हो रहा है। किसानों के लिए मोदी जी ने जो काम किया है देश के 75 सालों की आजादी में देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं किया है। यूपी के अन्दर 46 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ का लोन माफ करने का कार्य यूपी सरकार ने किया है। 433 लाख मीट्रिक टन धान और गेहूॅं और 32 हजार करोड़ के धान और गेहॅू खरीदने का कार्य भाजपा की योगी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 33 हजार करोड़ रूपया सीधा बैंक एकाउन्ट में देने का कार्य किया है। 45 कृषि मंडियों को टैक्स फ्री किया है। 27 मडियों को कम्प्यूटर से जोड़ा है। गन्ने का कटोरा माने जाने वाले प्रदेश में नई सुगर मिल खोलने का कार्य योगी जी ने कर दिया है।
बाहुबली बोलते गोली मत चलाना हम शरण में आ गये हैं
एक जमाना था जब पुलिस के कर्मचारी बाहुबलियों से डरते थे मगर आज पुलिस को देखकर बाहुबली गले में पट्टी बनाकर निकलते हैं हम शरण में आ गये हैं गोली मत चलाना। ये जो परिवर्तन आया हैं आये दिन दंगे, कर्फयू ये जो परिवर्तन आया है ये भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ की सरकार के कारण आया है। मोदी जी स्वयं यूपी के सांसद हैं यूपी के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं मोदी जी ने भारत सरकार का खजाना अपने यूपी और पूर्वाचल के लिए खोल दिया है और इसी कारण इंडिया स्मार्ट सिटी एवार्ड में 2020 में यूपी को पहला स्थान मिला, आवास योजना में यूपी को पहला स्थान मिला, एमएसएमई उद्योग बनाने में दूसरा स्थान मिला, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय बनाने में पहला स्थान मिला , सौभाग्य योजना में यूपी नम्बर वन है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। विकास की जो ऑधी आयी है उसको आगे बढ़ाना। एक बार फिर से आप का आर्शिवाद चाहिए।
देश और प्रदेश खिलाड़ियों को दे रहा सम्मान - योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में खेल महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। कोरोना महामारी के बाद टोक्यो में आयोजित ओलम्पिक और पैराओलम्पिक खेल में भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रर्दशन किया है। अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों का न सिर्फ केवल प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन किया है बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ओलम्पिक में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अपनी ओर से सम्मान देकर उनका अभिनन्दन भी किया। अनेक विकास की परियोजनायें बस्ती को दी जा रही है। आज यहॉ खेलो इंडिया खेलो के माध्यम से या सांसद खेल कुम्भ के माध्यम से हो या सभी ग्राम सभा में बन रहे खेल के मैदान या ओपन जिम के माध्यम से योजनाओं को पूरा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment