एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान हमारे देश का मजबूत आधार है। हमारी एकता अखंडता को बनाए रखने वाला यह संविधान हर किसी को समान अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश में यही वह संविधान है, जिसने सभी को एक सूत्र में बांधकर रखा है, संविधान की वजह से ही आज हर व्यक्ति को पढ़ाई लिखाई, जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि संविधान कभी ऊंच-नीच नहीं देखता है, जो अधिकार एक सामान्य व्यक्ति को हैं वहीं अधिकार सभी को हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी या कर्मचारी हो या गांव में रहने वाला कोई व्यक्ति ही क्यों न हो सभी इसी संविधान द्वारा पद्धत अधिकारों के तहत जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि इस संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करना चाहिए । पुलिस लाइन बस्ती व जनपद बस्ती के समस्त थानो पर संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गयी।
बस्ती। संविधान दिवस पर पुलिस अधिक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय पर पुलिस कर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपनी अपनी शाखाओं के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई ।
No comments:
Post a Comment