बस्ती। संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार तथा कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित करके उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। साथ ही दिल्ली और लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, अधिवक्ताओं से अपील किया कि वे शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में संवैधानिक मर्यादा का पालन करेंगे तथा नागरिको के साथ प्रतिष्ठा एंव गरिमापूर्ण व्यवहार करेंगे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन गोरेलाल शुक्ल, बृजकिशोर, मनोज कुमार, सुमन श्रीवास्तव, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, सुहेल अहमद एंव अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कलेक्टेªट में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियो को संविधान का शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भारतीय संविधान दो वर्ष 11 माह 18 दिन में पूरा करके 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस अवसर पर एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस डीएस यादव एवं विभागीय अधिकारी तथा कलेक्टेªट के कर्मचारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment