गोरखपुर। बालाजी एकेडमी पैरामेडिकल के सभागार में प्रख्यात चिकित्सक डॉ. (मेजर) अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा पैरामेडिकल नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र छात्राओं के मेडिकल के क्षेत्र में मेडिकल के स्टाफ के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा पैरामेडिकल क्षेत्र सेवा व रोजगार का बेहतर माध्यम है। आजकल के परिदृश्य में पैरामेडिकल क्षेत्र में रोजगार की असीमित संभावना है, उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ का महत्व मरीज को अस्पताल पहुंचने से पूर्व ,अस्पताल में और अस्पताल के बाद तक उनकी सेवाएं जारी रहती हैं, उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ मरीज के लिए भगवान का सहायक रूप होता है हर स्टाफ की जिम्मेदारी होती है कि वह मरीज की अच्छी तरह से देखभाल करें उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में पैरामेडिकल क्षेत्र का महत्व काफी ज्यादा बढ़ा है ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां वह टिप्स अपने उद्बोधन में दिए।
कार्यक्रम के अंत में एकेडमी द्वारा डॉ मेजर अमित कुमार श्रीवास्तव के पूर्वांचल मेडिकल के क्षेत्र में उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु जो योगदान दिया है उसी के उपलक्ष में उन्हें सम्मान पत्र , अंग वस्त्र व बुके देकर एकेडमी के निदेशक शरद चंद्र त्रिपाठी व सेंटर हेड अविनाश कुमार श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे विशेष रुप से कीर्ति सिंह, सोनी, अंजलि, कार्तिकेय, अनिल मिश्रा इंजीनियर संजीत कुमार सहित सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment