<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, November 26, 2021

demo-image

सपा नेता सिद्धेश कुमार ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

.com/img/a/
बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि बस्ती रेलवे स्टेशन चौराहे से सुगर मिल तक एवं जिगिना बरदहिया सुगर मिल मार्ग नारंग रोड सहित जनपद के जर्जर सड़कांे का शीघ्र निर्माण और मरम्मत कराया जाय।

सपा नेता सिद्धेश कुमार सिन्हा ने मण्डलायुक्त को बताया कि बस्ती रेलवे स्टेशन चौराहे से सुगर मिल तक एवं जिगिना बरदहिया सुगर मिल मार्ग नारंग रोड की स्थिति अत्यन्त दयनीय है, दोनोें सड़कों में एक नगरपालिका और दूसरी जिगिना बरदहिया सुगर मिल मार्ग नारंग रोड पीडब्लूडी में है। स्थानीय नागरिकों ने अनेकों बार शासन, प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया किन्तु  समस्या ज्योें की त्यों बनी हुई है। सिद्धेश कुमार ने बताया कि मण्डलायुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता किया। इसके साथ ही उन्होने चेतावनी दिया कि यदि 15 दिनों के भीतर दोनों प्रमुख सड़कों का निर्माण शुरू न हुआ तो वे जनहित में आन्दोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी अब्दुल वफा, सपा जिला सचिव धर्मराज यादव ‘डब्बू’ सदानन्द ओझा, अभय श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, अदनान, मोहित, अजीत यादव, बन्टी प्रजापति आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages