29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता भीम सिंह की कप्तानी में पूर्वोत्तर रेलवे ने ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीता
- 50 हजार नगद ईनाम देने की महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने घोषणा
- भीम सिंह के आगमन पर बभनान और बस्ती के कर्मचारी करेंगे स्वागत
बस्ती। बस्ती निवासी एवं मौजूदा बभनान चौकी प्रभारी भीमसिंह के कप्तानी में पूर्वोत्तर रेलवे ने ऑल इंडिया बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया।
23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2021का आयोजन किया गया ।जिसमें देशभर की रेलवे सुरक्षा बल की टीमो ने भाग लिया जिसमे पूर्वोत्तर रेलवे की कप्तानी उपनिरीक्षक भीम सिंह के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट की विजेता टीम मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे रही। जिसने दक्षिण रेलवे को 72---40 से रौंद कर लम्बे समय बाद चेम्पियन बनी ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब अतुल कुमार श्रीवास्तव व अन्य सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे । इस उपलब्धि पर GM NER ने टीम को 50,000 रु नगद इनाम की घोषणा की है।
गौरतलब हो कि उपनिरीक्षक भीमसिंह बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी है तथा वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल बभनान के चौकी प्रभारी है। मूल रूप से बस्ती जिले के सोनूपार के पास समसपुर गांव के स्व चंद्रभान सिंह के पुत्र के इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। उनके पुत्र वैष्णव प्रताप सिंह ने गांव और स्टेशन पर मिष्ठान वितरण किया । रेलवे सुरक्षा बल बस्ती और बभनान के सुरक्षा कर्मी एवम रेल कर्मचारियों ने भी भीम सिंह के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है ।
No comments:
Post a Comment