बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ 13 नवंबर से 21 नवंबर तक अनवरत चल रहे मिनी ओलंपिक खेल महाकुंभ में सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया।
उदघाटन करते हुए हरीश द्विवेदी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके इसके लिए आज से 21 नवम्बर तक यह चिकित्सालय चलता रहेगा
सांसद हरीश ने कहा कि इस खेल कुम्भ में 45000 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में सहभाग कर रहे हैं इनकी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
स्वास्थ्य शिविर के संयोजक एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्टेडियम ग्राउंड और किसान डिग्री कालेज ग्राउंड में चिकित्सक तथा फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध रहेंगे आवश्यक सभी संसाधन के साथ खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जॉच करती रहेगी।
सहसंयोजक डा0 नवीन सिह ने कहा कि एक्युप्रेशर तथा फिजियोथेरेपी के माध्यम से खिलाड़ियों को त्वरित लाभ के लिए हमारे साथ अनुभवी टीम मौजूद रहेगी ।
वरिष्ठ चिकित्सक डा० डी० के० गुप्ता ( आर्थाे सर्जन ), डा० आशीष नरायन त्रिपाठी , आशीष श्रीवास्तव , कुलदीप सिंह ( स्काउट मास्टर ) , राम मोहन पाल , शची श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment