<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 18, 2021

सपा की समीक्षा बैठक में बूथ स्तर पर निगरानी का निर्णय

 हर वोट कीमती, कोई मतदाता छूटने न पाये- सिद्धार्थ सिंह

सिद्धार्थ सिंह

बस्ती। भाजपा जैसे साम्प्रदायिक दल को पराजित करने के लिये हर एक वोट बहुत कीमती है, सपा कार्यकर्ता इस पर नजर रखें कि मतदाता सूची से किसी का नाम कटने न पाये और जिनका छूट गया है उसे अभियान चलाकर जुड़वाया जाय। यह विचार गुरूवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने व्यक्त किया। वे गांधीनगर के रहमतगंज मुहल्ले में सपा के वरिष्ठ नेता अयाज अहमद के संयोजन में आयोजित समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि  प्रदेश की जनता सपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है, इससे बौखलायी भाजपा कोई भी षड़यंत्र कर सकती है, ऐसे में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सर्तक नजर रखनी होगी। बूथ स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों की सघन समीक्षा कर लें।

सपा नेता अयाज अहमद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है, लोगों में उत्साह है, मतदाता पूरी तरह से भाजपा के छल से ऊब चुके हैं।  

समीक्षा बैठक में मतदाता सूची का सघन निरीक्षण, मतदाताओं का नाम नये सिरे से जोड़ने आदि पर सघन चर्चा की गई।

बैठक मं राघवेंद्र सिंह यदुराम यादव, राजेश यादव ,समीर आलम , मो.साद सद्दू, अमन प्रताप सिंह, रफी अहमद, सलमान अहमद, राष्ट्रीय सचीव यूथ ब्रिगेड सुल्तान अहमद, अजय कुमार राजभर,रहमान सिद्दीकी, इरशाद अहमद, राजा आलम , मोनिस , हाफिज शहादत, शिखर सिंह, कुतबुद्दीन, सुजीत यादव, मो. आसिफ , अली अरशद सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages