- खेल महाकुम्भ को लेकर सभी खिलाड़ी और आयोजन में लगे लोग उत्साहित: डीएम
- खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए बुलाये गये हैं रीजनल और नेशनल खिलाड़ी: हरीश द्विवेदी
पत्रकार वार्ता करते सांसद हरीश द्विवेदी और डीएम सौम्या अग्रवाल |
बस्ती। सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवम्बर को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में करेंगे। खेल महाकुम्भ में करीब 45 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस सांसद खेल महाकुम्भ के आयोजन का उद्््देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों और ग्रामीण पृष्ठभूमि के खेल को प्रोत्साहित करना और उन्हे उचित स्थान देना है। यह बातें सांसद हरीश द्विवेदी ने सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में दी।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन 13 नवम्बर से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। यह बस्ती का सौभाग्य है कि इस खेल महाकुम्भ की शुरूआत बस्ती से हो रहा है। सांसद ने कहा कि खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए रीजनल और नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को बुलाया गया है। सांसद खेल महाकुम्भ में खेल के अलावा निबंध, डांस, चित्रकला, भाषण, काब्य प्रतियोगिता हो रही जिसमें करीब 45 हजार लोग भाग ले रहे। इस खेल महाकुम्भ में जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। खेल महाकुम्भ का उद्घाटन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगा जहॉ पर कुछ सीमित लोग ही रहेंगे जबकि जनसभा किसान डिग्री कालेज में होगा। करीब 20 हजार लोग स्टेडियम में रहेंगे। जबकि जनसभा में करीब 1 लाख लोगों के लाने की तैयारी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आगमन 21 नवम्बर को खेल महाकुम्भ के समापन अवसर पर होगा। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने बताया कि वहॉ से एक टीम आयेगी जो रीजनल और नेशनल खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगी।
पत्रकार वार्ता में डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पूरे खेल का आयोजन बहुत ही पारदर्शिता के साथ होगा। इसके लिए स्पोर्ट अधिकारी और बेसिक शिक्षा के खेल शिक्षको को लगाया जायेगा। इस खेल महाकुम्भ को लेकर एक अच्छी जाग्रती है खिलाड़ी और आयोजन में लगे लोग पूरे उत्साह से लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment