गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत स्थाई रेल कर्मचारियों के पाल्यों द्वारा वर्ष 2020-21 में खेल-कूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु कर्मचारी कल्याण निधि से नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। खेल-कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन का आधार रेलवे बोर्ड के पत्र, केन्द्रीय कर्मचारी निधि समिति के निर्णय एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा की संस्तुति को बनाया गया है। आवेदन पत्र सम्पूर्ण विवरण एवं संलग्नकों के साथ 31 दिसम्बर, 2021 तक जमा करना होगा।
ओलम्पिक, वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स, कामन वेल्थ गेम्स, एशियन कप चैम्पियनशिप, नेशनल चैम्पियनशिप, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप, सैफ गेम्स, नेशनल स्कूल गेम्स, स्टेट चैम्पियनशिप एवं डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले ब्रान्ज मेडल, सिल्वर मेडल अथवा गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा आवेदन करने के पात्र होगे।
इस नगद पुरस्कार योजना हेतु निर्धारित शर्तो को पूर्ण करने वाले स्थाई रेल कर्मचारियों के पाल्य निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भर कर संबंधित एसोसिएशन/फेडरेशन/जनरल सेक्रट्री/प्रसीडेन्ट से अग्रसारित एवं नियंत्रक अधिकारी से बोर्ड/यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर तक शिक्षा में अध्ययनरत होने के प्रमाण पत्र के साथ 31 दिसम्बर, 2021 तक जमा कर देंगे। आवेदन पत्र में रेलवे कर्मचारी का नाम, पद, नियुक्ति तिथि, पे-बैड, ग्रेड पे, बेसिक पे, आरयूआईडी अथवा कर्मचारी संख्या, वेतन पर्ची, खिलाड़ी का नाम व उसकी जन्म तिथि, रेल कर्मचारी से संबंध एवं उपलब्धियों का विवरण सम्मिलित रहेगा।
No comments:
Post a Comment