<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 28, 2021

फाफामऊ और गोरखपुर की घटना के विरोध में ‘आप’ का जोरदार प्रदर्शन

 बस्ती। यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ में फूलचंद पासी परिवार के चार लोगों की घर में घुसकर हत्या, रेप और गोरखपुर में अंकुर शुक्ला की धरदार हथियार और ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश और जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार के विरोध और पीड़ितों को न्याय दिलाने सम्बन्धी नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे।


यहां राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नाजिर सदर को सौंपकर दोनो मामलों में पीड़ितों को सुरक्षा, आर्थिक मदद और न्याय दिलाने की मांग किया। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। सरकार सुशासन के दावे कर रही है। न्याय न मिलने और पुलिस की दोहरी भूमिका से जनता हैरान परेशान है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल ने कहा यह घटना संविधान के तहत समाज के वंचित, शोषित और गरीब तबके को दिए गए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकारों की हत्या है। दो वर्ष से परिवार अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस से गुहार लगा रहा था, लेकिन जाति देखकर काम करने की आदी हो चुकी योगी सरकार की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।

उन्हें नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक और प्रयास है। चूंकि योगी सरकार और उसके जिम्मेदार बेहद गहरी नींद में हैं इसलिए पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उनसे करना प्रासंगिक नहीं रह जाता है। ऐसे में इसके लिए डीएम के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आप यूपी में दलित, वंचित, शोषित समाज के मौलिक अधिकारों की हो रही हत्या पर उनका ध्यान खींच रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम यूं ही तब तक आवाज बुलंद करते रहेंगे जब तक इस सरकार की नींद नहीं टूट जाती। सरकार के पास नींद से जागने और अपने गुनाहों का प्रायश्चित करने के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है।

कप्तानगंज के विधानसभा प्रभारी डा. संजय चौधरी ने कहा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके आप फाफामऊ के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग बुलंद कर रही है। सरकार को हम यूं ही जगाने की कोशिश करते रहेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। प्रदर्शन के दौरान कप्तानगंज विधानसभा रामनाथ गौतम, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. नरेन्द्र चौधरी, महासचिव इरशाद अली, डी. एन. त्रिपाठी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अशोक श्रीवास्तव, व्यापार प्रकोष्ठ के आनंद राजपाल, भीम प्रसाद, डा. सुबाष वर्मा, पतिराम आजाद, उमेश कुमार शर्मा, ऊषा देवी, अजीत कुमार सिंह, बालकृष्ण, विजय कुमार, सचिन, दीपचन्द पांडेय, डी. सी. दूबे, राजकुमार, गायत्री देवी, गुडिया देवी, दिनेश यादव, प्रवीन्द्र कुमार, रामबहाल, सुग्रीव, भीम प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages