बस्ती। प्लास्टिक काम्पलेक्स/औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव के स्थायी समाधान के लिए मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने यू.पी. सीडा को स्थानीय उद्यमियों, सिंचाई तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि सभी उद्यमी अपने क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए वृक्षारोपण करें तथा ईधन के लिए प्राकृतिक गैस का उपयोग करें। इससे कार्य क्षेत्र में पर्यावरण अच्छा होंगा तथा काम करने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूरे औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर ढीले तारों को सही करने तथा सीटी-पीटी सही करने का निर्देश दिया है। उन्होेने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत चिप्स का उद्योग लगाने के लिए जुलाई माह से ऋण वितरित न करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा लीड बैंक मैनेजर एंव उपायुक्त उद्योग को प्रकरण का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
चेम्बर्स आफ कामर्स एंव इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पहले यू.पी. सीडा अनुरक्षण शुल्क वसूल कर रहा था। अब जिला पंचायत शुल्क वसूली का नोटिस दिया है। उन्होने एक ही स्थान पर दो अलग-अलग संस्थाओं द्वारा शुल्क वसूली पर आपत्ति किया। मण्डलायुक्त ने यू.पी. सीडा तथा अपर मुख्य अधिकरी जिला पंचायत को शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इण्डस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार रैकवार ने मण्डल के विभिन्न बाजारों में वाहन से अवैध वसूली पर रोक लगाने पर मण्डलायुक्त को बधाई दिया। उन्होने बताया कि बासी एंव नौगढ़ में अभी भी अवैध वसूली जारी है। मण्डलायुक्त ने इस संबंध में जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल, उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा किया तथा स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण का लक्ष्य 15 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी मसले पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग लालजी सिंह ने किया। इसमें उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, दयाशंकर, आरके शर्मा, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, आरके सिन्हा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आरबी कटियार, विकास मिश्रा, डीपी सिंह, महासचिव हरीश चन्द्र शुक्ल, उद्यमी हेमन्त कुमार सावलानी, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, राम चन्द्र गुप्ता, सुशील कुमार, मो0 आरीफ, अमन जायसवाल, शैलेश चौधरी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment