<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 13, 2021

सड़क दुर्घटना मे घायल की मद्द करने वाले को व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित

 - सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार जायेगा दिया


बस्ती। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेंगा। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त गोविद राजू एन0एस0 ने दिया है। आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने बताया कि प्रत्येक जिले मेें पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की समिति गठित की गयी है।

उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्वैछिक मदद करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की योजना लागू की गयी है। उन्होने  संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डीएस यादव को निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस देखते समय आपात कालीन गेट, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व खिड़कियों में जाली आदि व्यवस्था का कडाई से अनुपालन कराये।  

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव ने मण्डल के जनपदों में ब्लैक स्पाट पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये गये कार्याे के सत्यापन का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि ब्लैक स्पाट राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्ग अथवा एमडीआर पर स्थित 500 मीटर दूरी का वह स्थान होता है, जहॉ विगत तीन वर्षाे में 05 दुर्घटनाए हुयी हो, या तीन कैलेण्डर वर्ष में 10 से ज्यादा मृत्यु हुयी हो

सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल ने बताया कि मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की संख्या मंे भी कमी हुयी है, जबकि जनपद संत कबीर नगर में दुर्घटनाओं की संख्या बढी है। एनएचआई के महा प्रबन्धक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मार्गाे पर दुर्घटना होने की स्थिति में टोल फ्री नम्बर-1033 पर सूचना देने पर तत्काल एंबुलेन्स सेवा उपलब्ध करा दी जाती है। यह एंबुलेन्स सेवा जनपदों में 15 से 20 मिनट के अन्दर उपलब्ध करा दी जाती है।

बैठक मंे जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला, अंजनेय सिंह, भूपेशमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages