- प्रत्येक छात्रा अपने मोहल्ले के मतदाताओं के लिए अम्बेस्डर के रूप में करें कार्य - डीएम
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001801950 पर करें सम्पर्क
बस्ती। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित किया गया, जहॉ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी छात्राओं, संस्थाओं तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक मतदाता बनवाने तथा मतदान कराने का शपथ दिलाया। छात्राओं द्वारा गीत एंव नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखाकिंत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्रा अपने मोहल्ले के मतदाताओं के लिए अम्बेस्डर के रूप में कार्य करें तथा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।उन्होने कहा कि भारत देश में लोकतंत्र प्रणाली को अपनाया है, जिसमें देश के लिए संसद तथा राज्यों में विधानसभाओं के लिए सदस्य का निर्वाचन किया जाता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में है, वह मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। सभी छात्राए यह संकल्प ले कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों से मतदान अवश्य करवायेंगी। उन्होने कहा कि इस कालेज में अध्ययनरत 84 छात्राए, जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी है, फार्म-06 भरकर मतदाता बनें। इस अवसर पर उन्होने रंगोली प्रतियोंगिता में मतदाता जागरूकता के लिए बनाये गये रंगोली का अवलोकन किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वीप आइकान डॉ0 श्रेया ने कहा कि वे छात्राओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदाता जागरूकता का अभियान संचालित करना चाहती है। कार्यक्रम को स्वीप आइकान आशीष श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मंयक श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। स्वीप प्रभारी/जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। उन्होने बताया कि आनलाईन फार्म भरकर के भी मतदाता बना जा सकता है। उन्होने किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001801950 पर सम्पर्क करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। डीआईओएस डीएस यादव ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीलम सिंह, मानवी सिंह तथा अन्य शिक्षिकाए उपस्थित रही। कालेज में पहुॅचने पर स्काउट गाइड की छात्राओं ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment