बस्ती। बनकटी क्षेत्र के हल्लौर नगरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता 90 वर्षीय हनुमान यादव का निधन हो गया। उनके पुत्र रामानन्द यादव ने सरयू तट अयोध्या पर मुखाग्नि दिया।
पत्रकार लवकुश यादव के बाबा के निधन पर अनेक पत्रकारोें, सामाजिक संगठनों के साथ ही लक्ष्मी यादव,भागवत यादव, चौथी यादव,गिरिजा यादव,राम उजागिर मौर्य,विन्देश्वरी गुप्ता,टिकोरी यादव,राजिन्दर यादव,आदि यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दिया।
No comments:
Post a Comment