<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 10, 2021

कोविड टीकाकरण के लिए होगी घर घर दस्तक

 - 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण की लेंगे जानकारी

- आशा कार्यकर्ता व लाभार्थी लोगों को करेंगे टीकाकरण के लिए जागरुक

संतकबीनगर। जनपद में कोविड टीकाकरण की स्थिति क्या है और 18 वर्ष से अधिक आयु के कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है तथा कितने टीकाकरण से छूटे हुए हैं। इन सारी जानकारियों के लिए हर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण की ड्यू लिस्ट की जानकारी के लिए जनपद के हर गांव में हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बात की जानकारी लेंगी कि अमुक घर में कितने लोगों का कोविड टीकाकरण हो गया है। कितने लोगों को पहली डोज लगाई गई है। कितने लोग दोनों डोज से आच्छादित हो चुके हैं। कितने लोगों की पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण नहीं हुआ है। कितने लोगों को दूसरी डोज का टीका नहीं लगा है। ऐसे सभी लोगों को आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर चिन्हित करेंगी । इसमें जनपद स्तर पर बनाए गए माइक्रोप्लान का सहयोग लिया जाएगा तथा कोविन पोर्टल में दर्ज सूचना के आधार पर लेफ्ट आउट और ड्राप आउट लाभार्थियों को घर घर दस्तक देकर उनका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के साथ ही साथ जिलाधिकारी के साथ साझा की जाएगी। यही नहीं इसकी दैनिक समीक्षा भी स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी के द्वारा की जाएगी। शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड टीके से आच्छादित करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 से 30 नवम्बर तक चलाए जाने का दिशा-निर्देश था। लेकिन अवकाश हो जाने के चलते अब अभियान गुरुवार से चलाया जाएगा।

शत प्रतिशत टीकाकरण है सबकी जिम्मेदारीः डॉ. रहमान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस रहमान ने कहा कि कलस्टर माडल 2.0 के तहत जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें माइक्रोप्लान के तहत हर स्वास्थ्य क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है। दिन भर में एक टीम कई गांवों का भ्रमण करके टीकाकरण कर रही है। सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि नजदीकी बूथ पर जाकर टीककारण करवा लें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages