<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 25, 2021

सदस्यता अभियान में लोगों के घर पहुॅची नपा अध्यक्ष रूपम

 - नपा अध्यक्ष ने घर-घर जा कर बतायी सरकार की उपलब्धियॉं


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान ‘‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’’ के तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने बेलवाडाडी के बूथ सं0 232, 234 पर घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियॉ बताते हुए भाजपा परिवार से जोड़ने का कार्य किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान वापस दिलाने का काम किया और देश का सबसे प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में काम किया है। भाजपा ने यह सिद्व किया है कि सरकारें परिवार के लिए नहीं बल्कि सूबे के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती है। भाजपा एक पार्टी नहीं परिवार है जिसमें कोई किसी भी पद और दायित्व पर हो लेकिन वह एक कार्यकर्ता बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी देता है। यहॉ तक कि प्रधानमंत्री जी भी अपने आपको एक कार्यकर्ता कहते हैं, भाजपा की सदस्यता एक ऐसे परिवार में प्रवेश है, जहॉ जाति, ऊॅच-नीच और किसी भी भेद भाव के बिना कोई भी व्यक्ति अपने देश, समाज, मानवता और अपनी संस्कृति के लिए कार्य किया जाता है। भाजपा का सदस्य बनना एक गौरव की बात है विपक्षी पार्टीयों के लिए चुनाव सत्ता हथियाने का जरिया है। भाजपा के कार्यकर्ता के लिए चुनाव पार्टी के विचारधारा को घर-घर पहॅुचाने का चुनाव है जनता की समस्या को जानने का चुनाव है, सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुॅचाने का चुनाव है। आने वाले समय में पार्टी के सभी कार्यकर्ता बड़ी ही तनमयता से युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद पूनम श्रीवास्तव, जगदीप श्रीवास्तव, समाजसेवी संतोष शुक्ला, भाजपा नेता सतीश सोनकर, पप्पू भईया, रामू पाठक, संजय उपाध्याय, गोपाल चौरसिया, लौकुश चौबे, रणजीत प्रताप सिंह, चिन्टू मिश्रा, स्थानीय अश्वनी कुमार, मोनी सिंह, सोनी श्रीवास्तव, राजकुमार सोनकर, चन्द्रकेश चौरसिया, राम कुमार, साक्षी मौर्या, पूनम, अंजू, चमेली, संतोष गिरी, नीलम मंगलानी, राधेश्याम गुप्ता, दीपक कुमार, डाली, सोना देवी, जमीर अहमद, मो0 अरसद खान, परमीन खातून सहित तमाम वार्ड वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages