गोरखपुर: मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफ.एम. अनिल कुमार की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय वाणिज्य विभाग में राजभाषा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिंदी के प्रसिद्व आलोचक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जयन्ती भी मनाई गई। बैठक में वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में वाणिज्य विभाग में हो रहे हिन्दी कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफ.एम. अनिल कुमार ने ई-ऑफिस में हिन्दी में हो रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्होंने कहा कि हम सभी लोग हिन्दी भाषी क्षेत्र से हैं, इसलिये हम लोगों का यह दायित्व है कि हमलोग अपना सरकारी कामकाज हिन्दी में ही सम्पन्न करें।
उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफ.एम. शिवेंद्र सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि वाणिज्य विभाग में तकनीकी प्रकार के कार्य भी हिन्दी में किये जा रहे है। उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पीएम धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी लोगों को कम्प्यूटर पर यूनिकोड फॉन्ट में ही काम करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा फॉन्ट है जो ई-मेल या वेबसाइट कहीं भी अपलोड करने पर बदलता नहीं है। बैठक में राजभाषा विभाग के राजभाषा अधिकारी अरशद मिर्जा ने राजभाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी कार्य हिन्दी में करते हैं किन्तु इसमें थोड़ी सी सुधार की आवष्यकता है। उन्होंने इस पर जोर दिया कि निरीक्षण के दौरान अन्य कार्यों के साथ-साथ राजभाषा का भी निरीक्षण किया जाए। पूर्वोत्तर रेलवे पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु चलाए जा रहे प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी उनके द्वारा जानकारी दी गई।
पवन कुमार मिश्र, सचिव/प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक का समन्वयन प्रकाश नारायण, वरिष्ठ अनुवादक ने किया।
No comments:
Post a Comment