<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 3, 2021

छात्रों ने लव- कुश कथा का मंचन कर जिले में पाया पहला स्थान

 भाजपा विधायक ने बच्चों के मनोहारी प्रस्तुति पर दिया पुरस्कार


बस्ती। जनपद में स्वनिधि दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में यूनीक साइंस एकेडमी के बच्चों ने दीपोत्सव में लव- कुश कथा का मनमोहक मंचन कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

एपीएन डिग्री कालेज के मैदान में चल रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में यूनीक साइंस एकेडमी के बच्चो ने जैसे ही लव - कुश कथा का मंचन किया । बाल कलाकारों के लव कुुुश का यह रूप बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। बच्चों ने ताड़का वध ,अहिल्या उद्धार, आदि के मंचन से पूरी शमा भक्तिमय के रूप बदल दिया । यूनिक साइंस एकेडमी के छात्रों के लवकुश कथा के इस मनोहारी प्रस्तुति के लिए सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति व डीएम डॉ सौम्या अग्रवाल ने विद्यालय की तरफ से कार्यक्रम के प्रतिनिधित्व कर रही शिक्षिका अंशु उपाध्याय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कप्तानगंज के विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने सुंदर प्रस्तुति देखकर 5100 रुपये से पुरस्कृत किया ।


कीर्तिमान, रौनक ,साक्षी यादव, आकांक्षा पटेल,तमन्ना यादव ,अभी वर्मा,प्रतीक गुप्ता ,कीर्ति चौहान,वैष्णवी, मुस्कान,साक्षी वर्मा आराध्या वर्मा,काव्या उपाध्याय, प्रतिमा त्रिपाठी, यश कसौधन, दिव्यांशी पांडेय, आंशिक पाण्डेय, , प्रशस्ठी शांडिल्य, आरुषि उपाध्याय, तान्या,आंशिका सिंह, अंजली कन्नौजिया, , राज यादव, दिव्यज्ञान श्रीवास्तव, शिवानी ,लक्ष्मी यादव, हार्दिक श्रीवास्तव, आकांक्षा, काव्या पाण्डेय, सौम्या सिंह,आदि ने कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति की । विद्यालय की शिक्षिका ,रिया पांडेय, कीर्ति दूबे, ,सुप्रिया कशौधन, शिक्षक वैशाली अग्रहरी ,शिक्षक अमन वर्मा आदि ने कड़ी मेहनत से बच्चो को तैयार करके कार्यक्रम को संपन्न कराया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages