<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 10, 2021

बच्चों ने जिलाधिकारी को बांधा सुरक्षा बैण्ड, मांगा अधिकार, सुरक्षा

 

बस्ती । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन एवं चाइल्ड लाइन इण्डिया फाउन्डेशन मार्गदर्शन मे ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा 7 दिवसीय चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन चौथे दिन भी जारी रहा। बच्चों ने बुधवार को जिलाधिकारी  सौम्या अग्रवाल, एडीएम तथा सीआरओ एवं बाल कल्याण समिति बस्ती के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा एवं सदस्यों के साथ साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव एवं संरक्षण अधिकारी बीना सिंह को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षा बैण्ड बांधा। आग्रह किया कि अधिकारी बच्चों की सुरक्षा के लिये सदैव सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे।

चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर शबनम गौतम ने बताया कि 7 दिवसीय दोस्ती सप्ताह  में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित हैं। सुरक्षा बैण्ड बांधने का उद्देश्य ऐसे बच्चों को बचाना है जो कहीं संकट में हैं।

ग्रामीण विकास सेवा समिति के लिंक वर्कर स्कीम के डिस्टिक रिसोर्ट पर्सन अंबुज कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा जनपद में अब तक सैकड़ों बच्चों का संकट में सहयोग करने के साथ ही उन्हें नया जीवन देने में सहयोग किया गया जिसमें एचआईवी एवं करोना संक्रमित बच्चे भी शामिल है। चाइल्ड लाइन बस्ती की कोआर्डिनेटर शबनम गौतम ने बताया की 1098 पर कोई भी व्यक्ति अथवा बच्चा जिसको सहयोग की आवश्यकता है फोन करके इसकी सेवायें ले सकता है।

सुरक्षा बैण्ड बांधने वालों में  मानसी सिंह प्राची सिंह गुनगुन सिंह राजवीर सिंह ऐश्वर्या राज अभी चौधरी देवांश श्रीवास्तव श्रेया पाल मारुति पाल हरि चौधरी आदि बच्चे शामिल रहे। चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य प्रियंका चौधरी, चंदन शर्मा, शैलेश यादव, अभिनव आदि ने अधिकारियों को कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages