देश की जनता अखिलेश और समाजवादी पार्टी का करें बहिस्कार
देश को तोड़ने वाले से इतना प्रेम तो जाकर पाकिस्तान में पार्टी बनाकर लड़े चुनाव
सदन के साथ ही हर मोर्चे पर करूँगा अखिलेश के बयान का विरोध
हरीश द्विवेदी सांसद बस्ती |
बस्ती। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्ना पर दिए बयान को लेकर सियासी उफान आ गया है। उनके दिए बयान पर भड़कते हुए भाजपा सांसद ने एक प्रेसवार्ता बुलाकर कहा कि दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जिस प्रकार का बयान दिया है पूरा देश हतप्रभ है पूरे देश में गुस्सा है अखिलेश यादव जी ने देश के तोड़ने वाले को देश का बंटवारा करने वाले को देश के लाखों करोड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है देश का अपमान किया है सरदार पटेल जी का अपमान किया है।
मेरा आप सब के माध्यम से अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी से यह मांग है कि जिसको हिंदुस्तान में अपना हीरो नजर नहीं आता है जिसको हिंदुस्तान में कोई महान पुरुष अपना आदर्श नहीं नजर आता है ऐसे अखिलेश यादव जी को पाकिस्तान में जाकर के चुनाव लड़ने का निर्णय लेना चाहिए और मैं देश, उत्तर प्रदेश और बस्ती की जनता से यह मांग करता हूँ कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करें। ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है जिसने देश को तोड़ने वाले को अपना हीरो , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताया है। इनको पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो इनको स्वंय वहां जाकर पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश के दिए बयान को मै सदन में उठाऊंगा, हर मोर्चे पर इसका विरोध करूँगा।
No comments:
Post a Comment