<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 14, 2021

खेल से निरोग रहता है शरीर - कमलेश पासवान

गोरखपुर। ब्रह्मपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत जंगल रसूलपुर नम्बर एक में राम लीला मैदान पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। खेल के मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और विशिष्ट अतिथि चौरी चौरा विधानसभा के विधायक संगीता यादव थी।

 सर्व प्रथम बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया। खेल स्पर्धा में कुल तीस जोड़ी कुस्ती एवं 11 कबड्डी दल के बीच स्पर्धा आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सांसद कमलेश ने कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीणांचल की प्रतिभा निखर कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। सांसद कमलेश  प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्तर से सात लाख रूपए से राम लीला मैदान के पास एक भवन निर्माण कराने की घोषणा की। विधायिका संगीता यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल के आयोजन से क्षेत्र के प्रतियोगियों को एक उचित एवं अच्छा अवसर मिलेगा। विधायक के द्वारा कबड्डी के विजेता बैजूडीहा की टीम को 2000 रूपया एंव सरदार नगर की उपविजेता टीम को 2000 रूपये का पुरस्कार दी। कुस्ती में कुल 30 जोडी कुस्ती का आयोजन किया गया। 86 किलोभार वर्ग में श्रवण यादव एवं मुन्ना एवं रणजीत यादव बराबर विजयी रहे। 69 किलो बार वर्ग में रवि यादव, सुरेश विजयी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भूल्लन पासवान एवं सतीश उपाध्याय ने किया। कुस्ती में रेफरी की सफल भूमिका राकेश यादव एवं सहयोग गोपी यादव ने किया। 


इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव, राघवेन्द्र यादव ,सह अध्यक्ष ग्राम प्रधान उमेश कुमार यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चरगांवा सुनील पासवान, विधायिका के पिता बीएसएनएल में डी टी के पद से सेवानिवृत्त राम प्रसाद, मंडल अध्यक्ष  चन्दन मिश्र, प्रधान संघ अध्यक्ष  धीरज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान ब्रह्मपुर मन्नू दूबे, जयरामकोल पूर्व प्रधान उपेन्द्र पासवान, कोना सोनबरसा प्रधान अरविन्द पासवान, भिसवां ग्राम प्रधान  देवेन्द्र पासवान, बडहरा प्रधान मानवेन्द्र, निबही प्रधान उमेश, महन्त गुप्ता, लक्ष्मणपुर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता, रामपुर रकबा पूर्व प्रधान जे पी गुप्ता जी, जंगल रसूलपुर नम्बर-1के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश यादव, राम अवध पासवान, राम आसरे निषाद, रिंकू यादव, राधेश्याम पासवान, रजनीश शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, कार्यक्रम के संयोजक खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह, सह संयोजक बीओपीआरडी  सुनील कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत  योगेन्द्र सिंह, एडीओ आईएसबी छोटेलाल यादव, सचिव विपिन गुप्ता एवं अन्य गणमान्य ग्राम वासी गण तथा जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages