- मुठभेड़ में आरक्षी करमचंद को दाहिने हाथ में लगी गोली
बस्ती। थाना कलवारी व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस मुठभेड़ में वांछित 25,000/- रु0 का इनामिया अभियुक्त मस्तराम पुत्र उदयराज निवासी सेमरा चिगन थाना कलवारी गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष कलवारी अरविन्द कुमार शाही व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गजेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरा चीगन में मुंडन संस्कार में डीजे बजाने को लेकर अभियुक्त द्वारा लोहे की पाइप से हत्या करने की नीयत से मारने का मुकदमा दर्ज था। जिसमें वांछित अभियुक्त मस्तराम पुत्र उदय राज को रानीपुर पुल से गोविंदपुर मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में व आरक्षी करमचंद के दाहिने बांह में कोहनी के ऊपर गोली लगी, घायल अभियुक्त व आरक्षी को उपचार हेतु सीएचसी कलवारी लाया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
No comments:
Post a Comment