<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 29, 2021

कौशल विकास मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए डीएम ने एलईडी वैन को दिखायी हरी झण्डी

 बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रचार-प्रसार अभियान के अन्तर्गत जनपद में एल0ई0डी0 वैन, को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टेªट परिसर से रवाना किया। इस वैन के द्वारा मिशन वीडियो/विज्ञापन लगातार प्रदर्शित किया जायेंगा तथा एक नुक्कड़-नाटक द्वारा मिशन के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जागरूकता प्रसारित की जायेंगी।


जिला प्रबन्धक चन्द्रवीर सिंह ने बताया गया कि आज नगर चौराहा, कप्तानगंज एवं हर्रैया में कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न करेगी तथा दिनांक 30 नवम्बर 2021 को सल्टौवा गोपालपुर, भानपुर चौराहा, रूधौली व पैड़ा में एल0ई0डी0 वैन द्वारा विडियो/विज्ञापन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, प्रभारी प्रधानाचार्य मस्तराम वर्मा, वरिष्ठ कार्यदेशक राजेश प्रताप सिंह, रामपति, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कन्नौजिया क0आ0, अनुदेशक हनुमान प्रसाद मिश्र, हरिशंकर, अनूप कुमार, हरिकिशोर पाण्डेय,  अभिषेक श्रीवास्तव, रणन्जय सिंह, राहुल कुमार उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages