गोरखपुर (गुलहरिया)। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुगलहा की तरफ हाइवे के किनारे के पास से समय करीब 01.30 बजे अभियुक्त महफूज आलम पुत्र अकबर अली निवासी फतेहपुर टोला डिहवा थाना- चिलुआताल जनपद गोरखपुर जिसके कब्जे से एक नजायज पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ तथा आसिफ रजा पुत्र जुल्फीकार अली निवासी फतेहपुर टोला डिहवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कब्जे से एक .32 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 605/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम महफूज आलम उपरोक्त व मु0अ0सं0 606/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आसिफ रजा उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गोरखपुर (गुलहरिया)। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुगलहा की तरफ हाइवे के किनारे के पास से समय करीब 01.30 बजे अभियुक्त महफूज आलम पुत्र अकबर अली निवासी फतेहपुर टोला डिहवा थाना- चिलुआताल जनपद गोरखपुर जिसके कब्जे से एक नजायज पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ तथा आसिफ रजा पुत्र जुल्फीकार अली निवासी फतेहपुर टोला डिहवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कब्जे से एक .32 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 605/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम महफूज आलम उपरोक्त व मु0अ0सं0 606/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आसिफ रजा उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment