<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 18, 2021

मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता दीपोत्सव का दीप जलाकर किया शुभारम्भ

 संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने हीरालाल इण्टर कॉलेज खलीलाबाद में मतदाता जागरूकता दीपोत्सव का शुभारम्भ दीप जला कर तथा हवा में गुब्बारा छोड़कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति छात्र/छात्राओं तथा स्काउट गाईड को विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2022 में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने हेतु प्रेरित किया।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे  पात्र युवक/युवतियां जो जिनकी आयु आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वे अपना नाम सूची में फॉर्म भरकर डलवा लें। जिन मतदाताओं के नाम में या मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी है वह अपने बूथ पर जाकर बी० एल०ओ० से मिलकर फॉर्म भरकर संशोधन करा सकते हैं। समस्त मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने हीरालाल इंटर कॉलेज के बच्चों, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण को इस दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

      इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य निशा यादव, प्रदीप कुमार त्रिपाठी स्वीप सहायक, प्रिंसिपल राम कुमार सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव (जिला सचिव स्काउट एंड गाइड), अभिषेक कुमार सिंह (सहायक आयुक्त स्काउट एंड गाइड), योगेंद्र सिंह(स्काउट प्रतिनिधि), संत मोहन त्रिपाठी (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान),लालमन प्रसाद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages