गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में 27 नवम्बर सेे 16 जनवरी तक रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरखपुर में आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने किया । उद्घाटन मैच प्रबन्ध, कार्मिक एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम तथा इंजीनियरिंग एवं निर्माण संगठन की संयुक्त टीम के मध्य खेला गया, जिसे प्रबन्ध विभाग ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 8 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी ने सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार प्रबन्ध विभाग के कप्तान विनय कुमार त्रिपाठी एवं मैन आफ द मैच का पुरस्कार पंकज कुमार सिंह को प्रदान किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, वरिष्ठ रेल अधिकारी, खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। इस स्कोर में इंजीनियरिंग विभाग के सुरेन्द्र नेगी ने शानदार 26 तथा आनन्द वर्धन ने उपयोगी 20 रनों की पारी खेली। प्रबन्ध विभाग के डी.के.खरे, पंकज कुमार सिंह एवं पवन ने 3-3 विकेट झटके। प्रबन्ध विभाग के कप्तान विनय कुमार त्रिपाठी ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुये शार्ट मिड आन पर एक बेहतरीन कैच पकड़कर इंजीनियरिंग विभाग को बड़ा झटका दिया । 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रबन्ध विभाग ने तेजी से रन बनाये और मात्र 16.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया । प्रबन्ध विभाग के पंकज कुमार सिंह एवं रामाशीष ने 25-25 रन, अखिलेख ने 21 तथा अतुल कुमार गुप्ता ने 09 रनों का योगदान दिया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 नवम्बर को प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर तथा यांत्रिक कारखाना की संयुक्त टीम एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक एवं भंडार डिपो की संयुक्त टीम के मध्य मैच खेला जायेगा ।
No comments:
Post a Comment