इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहित कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक तथा क्रन्य केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में धान खरीद से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद को शासन द्वारा 79700 मेट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 16 नवंबर 2021 तक जनपद में कुल 194 किसानों से 1385.18 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। धान क्रय हेतु जनपद में कुल 71 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बैठक में समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक एवं क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि क्रय केन्द्रों पर वॉल पेंटिंग करने, मापक यंत्र, बैनर, पोस्टर, कांटा इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर अधिक किसान एक साथ आ जाने पर केंद्र प्रभारियों द्वारा टोकन की भी व्यवस्था की जाए। केंद्र प्रातः 9ः00 से शाम 5ः00 बजे तक खुले रहेंगे। क्रय केंद्र बंद पाए जाने पर/केंद्र पर धान क्रय ना करने पर संबंधित क्रय केंद्र प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त क्रय एजेंसियों के क्रय केंद्रों पर पी0एफ0एम0एस के माध्यम से कृषकों का भुगतान किया जाएगा। कृषक बंधु किसी भी क्रय केंद्र पर जाकर अपना धान विक्रय कर सकते है। कोविड-19 से बचाव हेतु सेनेटाइजर की व्यवस्था केन्द्रों पर सुनिश्चित किये जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment