<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 17, 2021

उमाकान्त यादव ने बढ़ाया विद्यालय का मान

 

नीट परीक्षा में 627 अंक प्राप्त करने पर पूर्व छात्र उमाकान्त यादव को विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित



बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी के छात्र रहे उमाकान्त यादव पुत्र कमलेश यादव ने नीट की परीक्षा में 627 नम्बर लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने माला पहनाकर उमाकांत यादव को पुरस्कृत किया । प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे बच्चों का स्वागत करने में गर्व महसूस होता हैं कि बच्चे आगे बढ़कर देश व समाज की सेवा करे। उमाकान्त ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते कहा कि विद्यालय द्वारा दिये गये शिक्षा से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं आगे की पढ़ाई करके डॉक्टर बनूँगा और मानव सेवा करता रहूँगा। उमाकान्त ने कहा कि हम जब जूनियर कक्षा में थे तब अपने गाँव से शहर में पढ़ाई करने आये उस समय अपने हाथ से भोजन बनाकर ही खाना पड़ता था। बहुत परेशानियों के बीच भी हमारे शिक्षक प्यार से समझाते रहे जिसका नतीजा रहा की आज हम यहाँ तक पहुँचे । विद्यालय के समस्त स्टाफ ने हमको हमेशा से एक परिवार जैसा माहौल देकर पढ़ाया । जिससे हम आज इतने अंक प्राप्त कर पाए। उमाकान्त यादव ने अपने माता पिता तथा गुरुजनो को पूरा पूरा योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय के आलोक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव ,सुभाष यादव ,अभिरूप श्रीवास्तव, दिलीप सिंह ,शोभा पांडेय आदि ने आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages