<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, November 9, 2021

कोरोना से जान गवाने वाले डा. अजय के परिजनों को मिला 50 लाख की आर्थिक सहायता

 बस्ती। आयुष मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा और कोविड-19 के नगरीय नोडल अधिकारी डा. ए.के. कुशवाहा ने मंगलवार को कोरोना से जान गंवाने वाले डा. अजय कुमार श्रीवास्तव के परिजनों से उनके बैरिहवा स्थित आवास पर मिलकर उन्हें बताया कि शासन स्तर पर लम्बे संघर्ष के बाद डा. अजय के  परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हो गई है। डा. अजय की पत्नी ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुये बताया कि स्वीकृत धनराशि उनके खाते में आ गई है।

डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि डा. अजय कुमार श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया के अर्न्तगत पीएचसी चिलवनिया में तैनात थे। सेवा काल के दौरान वे कोरोना के शिकार हुये और लम्बे प्रयासोें के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। संविदा आयुष चिकित्सक होने के नाते उन्हें शासन स्तर पर अन्य सुविधायें भी प्राप्त नहीं हुई। एसोसिएशन ने लगातार पत्र व्यवहार किया और 50 लाख रूपये की सहयोग राशि मिल जाने से परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल गई है। कोविड-19 के नगरीय नोडल अधिकारी डा. ए.के. कुशवाहा ने बताया कि कोरोना की बीमारी और लम्बे लखनऊ तक चले इलाज के दौरान परिवार घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages