जिगिना चौराहे से निकलकर आईटीआई ग्राउण्ड पहुॅंचेगी टैªक्टर रैली- अमृत वर्मा
मंत्री श्रीराम चौहान किसानों को करेंगे सम्बोधित एवं टैªक्टर रैली को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना अमृत वर्मा
बस्ती। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के लिए 28 नवम्बर दिन रविवार को भाजपा किसान मोर्चा की ओर से जिगिना चौराहे से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि यह ट्रैक्टर रैली जिगिना चौराहे से रोडवेज, मालवीय मार्ग से होते हुए कटरा चुंगी आई टी आई ग्राउण्ड पहुंचेंगी। कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। टैक्टर रैली शुरू होने से पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्रीराम चौहान किसानों को संबोधित करेंगे उसके बाद हरी झंडी दिखाकर टैक्टर रैली को रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा मण्डलों में बैठक हो चुकी है। यह टैक्टर रैली ऐतिहासिक हो इसके लिए किसान मोर्चा के पदाधिकारी गाँव गाँव जाकर किसानों से टैक्टर लेकर रैली में सम्मलित होने के लिए आग्रह कर रहे है। श्री वर्मा बताया कि ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथपर अग्रसर है। इसमें कही भी शंका नहीं है। जनता का आर्शिवाद भाजपा सरकार के साथ है। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment