बस्ती। भारत सरकार के मा0 केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 27 नवम्बर 2021 को जनपद बस्ती आयेंगी। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी विशिष्टजन ने दी है। उन्होने बताया कि 01.30 बजे बड़ेवन चौराहा, 01.40 बजे हर्दिया चौराहा, 01.55 बजे गौरा चौराहा, थाना वाल्टरगंज, 02.05 बजे पडिया चौराहा, थाना वाल्टरगंज में स्वागत कार्यक्रम होंगा तत्पश्चात् स्वतंत्रता सेनानी स्व0 रामआसरे चौधरी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगी। 2.20 बजे से पुरौना बाजार थाना वाल्टरगंज तथा 2.30 बजे विशुनपुरवा बाजार रूधौली में स्वागत व जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होने बताया कि 03.55 बजे सर्किट हाउस आयेंगी तथा 04.15 बजे जनपद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
No comments:
Post a Comment