<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 18, 2021

डॉ0 अभिजात ने एक दिन के बच्चे की सफल सर्जरी कर बचायी जान


 बस्ती। पथरा निवासी दीनानाथ को 16 नवम्बर को एक बच्चा हुआ। बच्चे की हालत खराब थी उसका पेट फूल रहा था। परेशान पिता दीनानाथ 16 नवम्बर को शहर के नवयुग मेडिकल सेन्टर पर बच्चे को लेकर आये। जहॉ 17 नवम्बर को एक दिन के बच्चे का सफल सर्जरी कर नवयुग मेडिकल सेन्टर के सर्जन अभिजात कुमार ने जीवन दान दिया है। 


सर्जन डॉ0 अभिजात कुमार ने बताया कि करीब 5000 बच्चों में से किसी एक बच्चे को इस तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता है। इसमें बच्चे का मलद्वार बन्द होता है जिससे ऑतों में सूचन और इन्फेक्शन होने की सम्भावना होती है। जिसमें बच्चे की जॉन बचने की सम्भावना कम होती है। दीनानाथ जब बच्चे को लेकर नवयुग मेडिकल सेंटर आये तो बच्चे का पेट फूल रहा था। देखने पर पता चला कि बच्चे के शरीर में मलद्वार नहीं है। दीनानाथ को तुरन्त बच्चे के सर्जरी की बात बतायी गयी। उसके पास पैसे नहीं थे वह कुछ समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें। लेकिन हमारे सहयोगी डाक्टरो ने बच्चे की जिन्दगी बचाने का निश्चय किया। बच्चे का आपरेशन कर मलद्वार बनाया गया। बच्चा सुरक्षित है और अपने मॉ का दूध पी रहा है। 

डॉ0 अभिजात कुमार ने बताया कि बस्ती के आस-पास इस तरह का गम्भीर आपरेशन मुश्किल है। इसके लिए लखनऊ जाना पड़ता है वहॉं जाने तक का समय दीनानाथ के पास नहीं था और न ही उसके पास पैसे थे। लेकिन हमारे सहयोगी डॉक्टर वात्सायन श्रीवास्तव, बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर रजत शाहू और एनेस्थीसिया के डॉक्टर संदीप सिंह ने आपरेशन कर बच्चे की जिन्दगी बचाने का निस्चय किया और आपरेशन सफल रहा। बच्चा  पूरी तरह स्वस्थ है।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages