बस्ती। थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर सुनील कश्यप पुत्र देशराज निवासी ग्राम बाबा भर भटौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 24 वर्ष, उत्तम कश्यप पुत्र मनबोध निवासी ग्राम बाबा भर भटौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, उम्र करीब 40 वर्ष, अरमान अली उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम धुसवा चतरौली थाना करनैलगंज जिला जनपद उम्र करीब 22 वर्ष अन्तर-जनपदीय अपराधियों को चोरी की योजना बनाते समय देवकली नहर पुलिया के पास से एक कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा विभिन्न घटनाओं से संबंधित ठगी/ चोरी के नगद रुपये 3880/- व कागजात को बरामद किया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने एक साथ मिलकर जुलाई महीने में नगर बाज़ार में एक महिला जो ैठप् बैंक से रुपये 25,000/- निकालकर स्कूटी से जा रही थी जिसका पीछा करके एक सीमेंट की दूकान के सामने रोककर महीला से कहे की तुम्हारे खाते में किसी अन्य व्यक्ति का पैसा आ गया है तो जो पैसा निकाली हो उसे दे दो और पास बुक लेकर बैंक पर चलो जिस पर उस महिला ने हमें रुपये 25,000/- नगद दे दिया जिसमें से हमने रुपये 1,000/- उसे देकर रुपये 24,000/- लेकर भाग गए और उसी से हम अपने गाड़ी के तेल व खाने-पीने में खर्च कर दिए।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने एक साथ मिलकर सितम्बर के महीने में दोपहर के समय में रुधौली कस्बा में एक कार खड़ी थी जिसके पिछली सीट पर काले रंग का बैग रखा हुआ था जिसे शंका के आधार पर धीरे से गाड़ी का फाटक खोलकर बैग को लेकर भाग गए जिसमें रुपये 50,000/- नगद, आधार कार्ड, पासबुक व गाड़ी का कागज़ रखा हुआ था जिसमें से सभी सामान को अपने पास रखकर बैग को अयोध्या की तरफ जाते समय घाघरा नदी में फेंक दिए थे और प्राप्त पैसे से हम अपने गाड़ी के तेल व खाने-पीने में खर्च कर दिए।
No comments:
Post a Comment