<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 27, 2021

समर्पित भाव से यदि संस्था को संचालित किया जाय, तो सहकारिता के बल पर सफलता की जा सकती हासिल - डॉ0 सतीश द्विवेदी

 बस्ती। सहकारिता सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकर लक्ष्य प्राप्ति का साधन है। उक्त विचार प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, डॉ0 सतीश द्विवेदी ने व्यक्त किया। वे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में जिला सहकारी बैंक के 9वें वार्षिक सामान्य बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सहकारिता अपना कर के ही हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर सकते है। उन्होने अमूल, पराग, ईफ्को, कृभको का उल्लेख करते हुए कहा कि समर्पित भाव से यदि संस्था को संचालित किया जाय, तो सहकारिता के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर उन्होने बैंक की वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 पुस्तिका का विमोचन किया।


उन्होने कहा कि सहकारिता के महत्व को समक्षते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 70 साल बाद पहली बार सहकारिता विभाग को कृषि विभाग से अलग करते हुए मंत्रालय गठित किया और इसका प्रभार मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ एंव देश के गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सहकारिता के क्षेत्र में भारत एंव उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जायेंगा ताकि इससे जुड़े संस्थाओं, सदस्यों, किसानों, मजदूरों का भला हो सकें।

सदस्य विधान परिषद विद्या सागर सोनकर ने कहा कि भारत में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया है। भारत में सहकारिता पुरातनकाल से चली आ रही है। वर्तमान सरकार भी आधुनिक तकनीकी अपनाकर सहकारी बैंको को सुदृढ करने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार में पहली बार उ0प्र0 से सांसद बी.एल. वर्मा को सहकारिता राज्य मंत्री बनाया गया है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि जिला सहकारी बैंको में कर्मचारियों की संख्या बढाया जाना चाहिए।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि नाबार्ड द्वारा बैंक को डी से सी ग्रेड में रखा गया है। बैंक के अंशपूजी में 31 मार्च 2020 के सापेक्ष 31 मार्च 2021 को 119.94 लाख बढोत्तरी हुयी है। जिले की सभी शाखाए कम्प्यूटरीकृत है एंव सी.बी.एस. प्रणाली पर कार्यरत है। सामान्य बैठक को विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, महेश शुक्ला, अशोक सिंह, बाबूराम सिंह, दयाशंकर यादव ने सम्बोधित किया। बैंक के सचिव पीपी गौतम ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया।

बैठक का संचालन अजय पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बैंक के संचालक सुनील कुमार, हमीर पाल, शत्रुघन पाल, श्रीमती सुधा, अमित प्रताप सिंह, उर्मिला यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, हरीश चन्द्र, शिव कुमार, रंजीश कुमार तथा उप निबन्धक सहकारिता अशोक कुमार, पवन कसौधन, जगदीश प्रसाद शुक्ल, हरीश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, राज कुमार शुक्ल तथा विभिन्न साधन सहकारी समिति के सभापति एंव सदस्य उपस्थित रहें उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages