बस्ती। थाना गौर पुलिस, SOG टीम बस्ती व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना गौर व थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल की डिग्गी से चोरी करने वाले अभियुक्त को एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, प्रभारी SOG निरीक्षक मृत्युन्जय पाठक व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 06 अक्टूबर को बभनान मार्केट के पोस्ट ऑफिस मार्ग से मोटरसाइकिल की डिग्गी रु0 13,000/- नगट व एक जोड़ी कान की झुमकी को चुराने के सम्बंध में थाना गौर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त वजारी बरुवार पुत्र स्व0 भवानी निवासी ग्राम पुरे पवार सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष को सोमापती तिराहा गौर रोड से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर व चोरी के 12000 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बस्ती। थाना गौर पुलिस, SOG टीम बस्ती व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना गौर व थाना परसरामपुर क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल की डिग्गी से चोरी करने वाले अभियुक्त को एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, प्रभारी SOG निरीक्षक मृत्युन्जय पाठक व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 06 अक्टूबर को बभनान मार्केट के पोस्ट ऑफिस मार्ग से मोटरसाइकिल की डिग्गी रु0 13,000/- नगट व एक जोड़ी कान की झुमकी को चुराने के सम्बंध में थाना गौर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त वजारी बरुवार पुत्र स्व0 भवानी निवासी ग्राम पुरे पवार सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष को सोमापती तिराहा गौर रोड से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर व चोरी के 12000 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया ।
No comments:
Post a Comment