<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 23, 2021

भाजपा की योजना मारों और मुवावजा दो - संजय सिंह

 भाजपा को तिरंगे से नफरत क्यों- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी का वादा 300 यूनिट फ्री विजली, बकाया बिल माफ, किसानों को फ्री बिजली

प्रेसवार्ता करते राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश

बस्ती। 300 यूनिट तक मुफ्त विजली, पुराना बकाया बिजली विल माफ जैसे मुद्दे को लेकर बस्ती से पदयात्रा की शुरूवात करने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह बस्ती पहुॅचे। संजय सिंह ने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि न जाने क्यों भाजपा को तिरंगा यात्रा से इतनी नफरत क्यों है। भारतीय जनता पार्टी और इसकी मातृ संस्था आरएसएस का इतिहास ये है कि 52 साल तक नागपुर के कार्यालय पर तिरंगा झण्डा नहीं फहराया। आज जब हम लोग तिरंगा लेकर एक संकल्प लेकर निकले हैं कि उत्तर प्रदेश को एक खुशहाल प्रदेश बनायेंगे 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा लेकर जब हम तिरंगा यात्रा निकालते हैं तो ये सरकार उस पर रोक लगाती है। आम आदमी पार्टी उनके इस कृत्य की भ्रत्सना करती है। 

300 यूनिट फ्री बिजली को लेकर हमें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। यूपी में 170 विधान सभा प्रभारी घोषित किये जा चुके हैं। जो गॉव, शहर हर जगह जाकर फार्म भरवा रहे हैं। हमने ये वादा किया कि हम सरकार बनने के बाद 24 घण्टे और 300 यूनिट तक फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली देगे और पुराने बिजली के बिल को 2022 की होलिका में दहन कर देगे। 

भाजपा पर जमकर बरसे आप सांसद संजय सिंह 

लखीमपुर की घटना, अरूण बाल्मिकी की मौत, मनीष गुप्ता की मौत, महोबा का मामला जहॉं इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या में एसएसपी पाटीदार शामिल और अरूण बाल्मिकी की मौत ये इस बात का संकेत की यूपी की पुलिस अब लोगों की जीवन रक्षा करने के बजाय हत्या कर रही है। यूपी में चोर पुलिस की चोरी का कर रहे खुलासा। यूपी सरकार की योजना मारो और मुवावजो दो की है। ये किसी और को शोक संवेदना भी प्रकट नहीं करने देते। 

उन्होने कहा कोरोना की पहली लहर में 8 लाख का वेंटीलेटर 22 लाख में खरीदा गया, 800 का आक्सीमीटर 16 हजार में खरीदा गया, इसी तरह आक्सीन कन्सन्ट्रेटर में दलाली खाई गयी। राममंदिर के निर्माण के नाम पर वसूले गये चंदे में चोरी की गयी, राममिंदर के लिये खरीदी गयी जमीन में घेटाला किया गया, जलजीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला किया गया, कस्तूरबा विद्यालय के बजट से 9 करोड़ रूपये का घोटाला उस वक्त हुआ जब स्कूल बंद था। मंत्री सतीश द्विवेदी अपने परिजनों का गरीबी का प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं। यह सब उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages