सांसद खेल महाकुम्भ के आयोजन समिति एवं कार्यकर्ताओ की समूह बैठक
बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन में लगाये गए कार्यकर्ताओ के समूहों की बैठक में कार्यो की समीक्षा की गई। सांसद हरीश द्विवेदी ने बांटे गए कार्यकर्ताओ के विभागों की समूह अनुसार बैठक कर कार्यो को विस्तार से चर्चा किया। पहली बैठक मेजर ध्यानचंद्र समूह की हुई जिसमें कंट्रोल रूम, पंजीयन, जनसंवाद के समन्वयक जगदीश शुक्ला रहे। मिल्खा सिंह समूह में सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिन्टिंग, प्रचार के समन्वयक भावेश पाण्डेय, पीटी उषा समूह टेण्ट, साउंड, मंच, विधुत के समन्वयक गिल्लम चौधरी, कपिल देव समूह में यातायात स्वच्छता समन्वयक सुनील सिंह, विश्वनाथन आनन्द समूह में नगर सजावट, ग्राउण्ड सजावट समन्वयक अनूप खरे, मेरी कांम समूह में जल प्रबन्धन एवं भोजन जलपान समन्वयक केडी चौधरी, धनराज पिल्लै समूह में सुरक्षा एवं चिकित्सा समन्वयक जितेन्द्र शाही, योगेश्वर दत्त समूह में मैदान कार्यक्रम स्थल अतिथि आगमन एवं वीडियो व फोटो ग्राफी समन्यवक पवन कसौधन, अभिनव विन्द्रा समूह में प्रशस्ति पत्र, कोच व क्रीड़ा शिक्षको की बैठक में समन्वयक बृजभूषण पाण्डेय एवं संजय शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
सांसद हरीश द्विवेदी ने समूहों की बैठक में कार्यकर्ताओ से कहाँ की यह कार्यक्रम पूरे जनपद के लिए महत्वपूर्ण है, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है। इस जिले और प्रदेश से बाहर के लोगो की निगाहें लगी हुई है। इस व्यवस्था में लगा प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है। इस वजह से कोई भी व्यक्ति आपने कार्य को छोटा या बड़ा न समझते हुए तन मन से कार्यक्रम को सफल बनाने में लग जाये।
मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने बताया की कार्यक्रम के लिए तीन मैदान चुने गए है। स्टेडियम, किसान डिग्री कालेज, राजकीय इंटर कालेज का मैदान में कार्यक्रम कराये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment