गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलघर काली मंदिर निकट सिंह बिरयानी के समीप महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा बाजार के रहने वाले योगेंद्र नाथ चौधरी पुत्र बुद्धि राम चौधरी की कोतवाली सनौली में चौधरी मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है जरूरत के हिसाब से वह गोरखपुर आकर बाजार करते है। शनिवार को भी वह बलदेव प्लाजा में सामान खरीदने के लिए आ रहे थे। ज्यो ही वो गोलघर काली मंदिर के पास पहुंचे तभी 1 टप्पेबाज ने उन्हें रोककर अपने आप को पुलिस वाला बताया और कहा कि आप कीटनाशक दवा लेकर चल रहे हैं साहब के पास चलिए बैग चेक कराइए और तीन लोग बैग चेक करने के नाम पर पीड़ित का बैग छीनकर फरार हो गए। जिसमे डेढ़ लाख रुपये थे पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी लेकिन बताते चलें कोतवाली थाना क्षेत्र में टप्पे बाजी की यह तीसरी घटना है इसके पहले भी दो बार टप्पे बाजो ने पुलिस बनकर व्यापारियों से टप्पे बाजी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिए थे अभी उन घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका लेकिन एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र में टप्पे बाजी की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है।
रिर्पोट - अमित कुमार
No comments:
Post a Comment