<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 18, 2021

पत्रकारों ने पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मॉग

 



बस्ती। वरिष्ठ पत्रकार लालू प्रसाद यादव संवाददाता पंजाब केसरी के साथ विगत दिनों गनेशपुर चौकी इंचार्ज द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर पूर्वांचल प्रभारी अरूणेश श्रीवास्तव एवं मण्डल अध्यक्ष सरदार जगवीर सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी बस्ती को कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा।

पूर्वांचल प्रभारी अरूणेश श्रीवास्तव ने कहा कि गनेशपुर चौकी इंचार्ज ने पत्रकार लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर पिटाई की। जिसकी पत्रकारों ने घोर निन्दा की है और चौकी इंचार्ज को निलम्बित करने की मांग किया है।

मण्डल अध्यक्ष जगवीर सिंह ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाज के चौथे स्तम्भ के साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार हो रहा है। जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने मामले की जांच कराकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।

ज्ञापन देने वालों में चन्द्रप्रकाश शर्मा, लवकुश यादव, बबुन्दर यादव, राजप्रकाश, तवरेज अली, कपीश मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह, पारसनाथ मौर्य, रमेश मिश्र, कलीम फारूकी, आशुतोष नारायण मिश्रा, राजेश पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय, जमील अहमद, ओमप्रकाश पाण्डेय, दिनेश सिंह सुभाष पाण्डेय, अमृत लाल, अजय श्रीवास्तव, करमचन्द यादव, सर्वेश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, हिमांशु वैश्य, रिजवान अहमद, श्रीप्रकाश गुप्ता, रामविलास कसौधन, राजकुमार वर्मा, सुरेश चंद्र तिवारी रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages