बस्ती। थाना कलवारी पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष कलवारी अरविन्द कुमार शाही मय पुलिस टीम व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दुबौलिया-कलवारी रोड पीएचसी कलवारी के आगे पुख्ता सड़क बहद ग्राम कलवारी समय करीब 17.00 बजे अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र रमजान अली निवासी कुसौरी थाना कलवारी को 5 साइकिल, 4 टार्च , 3 मोबाइल, 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।
No comments:
Post a Comment